रामसनेहीघाट/बाराबंकी
आज परमार्थ आवाज प्रेस कार्यालय पर एक पत्रकार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य आयोजक हिंदी दैनिक समाचार पत्र परमार्थ आवाज के उप संपादक ज्ञानचन्द्र सक्सेना व मंडल ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी रहे। रामसनेहीघाट तहसील के सामने प्रेस कार्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम मे उपस्थित सभी पत्रकारों को डायरी पेन व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।इस पत्रकार गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य समाचार पत्र मे कार्यरत सभी पत्रकारों को समय-समय पर मार्ग दर्शन करते रहना है।जिससे सभी पत्रकार निडर व निर्भीक होकर तथ्यो व साक्ष्यों पर आधारित समाचार संकलन कर प्रकाशित करने हेतू भेज सकें।आज के समय मे पत्रकारिता करना एक टेढी खीर के समान है। पत्रकार रामपाल मौर्य और रीता देवी की ओर से प्रेस कार्यालय के लिए भी गिफ्ट लाया गया। गिफ्ट में राम का प्रतीक चिन्ह था। इन सभी दिशा निर्देशों को बताते हुए सदैव निष्पक्ष एवं साफ सुथरी पत्रकारिता करने के बिन्दु पर प्रकाश डाला गया।इस दौरान रामसनेहीघाट के वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर बाबा,राजेन्द्र कुमार त्रिवेदी, सूरज ,राजन मिश्रा, राम नरायन मिश्रा, दीपक, मुकेश कुमार, प्रभाकर तिवारी, संतोष कुमार, राजित राम, मोहित, अंकुर त्रिपाठी, जितेन्द्र शुक्ला, सर्वेश चौहान, अमर सिंह राना, राकेश कुमार यादव मवई, पप्पू यादव, मवई,पत्रकार सारिक मवई, अंजनी अवस्थी महादेवा, सतीश कुमार यादव, विरेन्द्र कुमार यादव रुदौली जुबेर अहमद असन्द्रा, आलोक श्रीवास्तव,शिवराम यादव,बाराबंकी, रीता देवी,रामपाल मौर्या,सिरौली गौसपुर एवं परमार्थआवाज हिंदी दैनिक समाचार पत्र एवं चैनल की अयोध्या एवं बाराबंकी जनपद के समस्त पत्रकार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here