फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के बलखंडी डेरा मजरे उमरपुर गाँव में पुरानी रंजिश को लेकर युवक की मारपीट कर हुई हत्या। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जाँच पड़ताल कर फ्ही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बलखंडी डेरा मजरे उमरपुर गाँव निवासी दर्जा का 45 वर्षीय पुत्र तेजा का गाँव के एक घर में शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पुत्र राजेन्द्र ने बताया की मृतक हमारे पिता का गाँव निवासी जग मोहन से कुछ दिन पूर्व सरकारी हैंड पाइप से पानी भरने को लेकर विवाद हुआ था। जब से वह पिता जी से खुन्नस रखे हुए था। कल पिता जी रास्ते से जा रहे थे तभी उनको रास्ते से खींच कर जग मोहन और उसकी पत्नी व उसके पुत्र ने उनको मारापीटा जिससे उनकी मौके ओर ही मौत हो गई थी पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।