आगामी 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन कर रहा जोरों पर तैयारी
खखरेरू फतेहपुर ,
अगले माह 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार जोरों पर तैयारी कर रहा है इसी के चलते कस्बे व आसपास के इलाके में सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स तथा पुलिस बल ने पैदल मार्च किया और मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील किया।
बताते चलें कि फतेहपुर जनपद में आगामी 23 फरवरी को 6 विधानसभा में चौथे चरण में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है जिसको लेकर एक माह पहले से ही पुलिस प्रशासन जोरों पर तैयारी कर रहा है इसी के चलते कस्बा व आसपास के इलाके में रविवार को सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स तथा पुलिस के जवानों ने ग्रामीण क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च किया तथा मतदाताओं को भयमुक्त होकर स्वतंत्रता से मतदान करने की अपील किया जिसके चलते एक मजबूत लोकतंत्र की स्थापना हो सके मतदाताओं से कहा कि भयमुक्त व निडर होकर मतदान करें किसी के बहकावे व लालच में न आए निष्पक्ष रुप से मतदान करें। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह कां0प्रेम कुमार पाठक गंगाराम रत्ना निरंजन लाल श्याम बाबू संदीप यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल ने पैदल गस्त की।