फतेहपुर। ईवीएम/वी वी पैट मशीनों की व्ययस्था का जायजा लेने जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे शनिवार वेयरहाउस पहुंची। जिला निर्वाचन कार्यालय में ईवीएम मशीनों व वीवी पैट मशीन का निरीक्षण करने के साथ ही उनके रख रखाव और सुरक्षा पर जानकारी हासिल की।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपूर्वा दुबे ने विधान सभावार रिटरिंग ऑफिसर को दी जा रही ईवीएम एवं वीवी पैट मशीनों को विधानसभावार आवंटन के बारे में जानकारी ली। इसके पश्चात् मशीनों के रखे जाने हेतु विधानसभावार बने रूम का निरीक्षण किया। सम्बंधितो को निर्वाचन के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार पाठक, रिटरिंग ऑफिसर नन्द कुमार मौर्य, सहायक निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – धीरेंद्र कुमार जर्नलिस्ट