हल्की बारिश से खुली नगर पंचायत की पोल
नालियां बनी नहर सड़कों पर बहता रहता दूषित पानी जिम्मेदार मस्त।
हथगांम/मोदी सरकार की स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत अभियान को मुंह चिढाती हथगाम नगर पंचायत की नालियों से नगर की पोल खुलती नजर आ रही है जहां नगर के जिम्मेदार अधिकारी की नजरंदानी इसका मुख्य कारण बना हुआ है जिससे साफ जाहिर होता है नगर के पास इससे निपटने का कोई ठोस रास्ता नहीं है या यूं कहें की सफाई नायकों की लापरवाही अधिकारियों पर भारी पड़ रही है आपको बता दें कस्बे के वार्ड नंबर— में नालियों का रास्ते में बहता पानी संक्रमण की वजह भी बन सकता है वहीं सरकार के अभियान में विकास की मुख्य योजना को भी ठेंगा दिखाया जा रहा है।