फतेहपुर। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवा बाग एनएच 2 पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन पल्सर बाइक सवारो को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानियों ने 108 नंबर पर फोन कर सरकारी एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के कहारन का अड्डा निवासी नंज्जु का 24 वर्षीय पुत्र शाहिल व मैनपुरी जंपाद के अरावली थानां क्षेत्र रिक्षपुरा गाँव निवासी रघुवीर सिंह जाटव का 42 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार दोनों पल्सर बाइक पर सवार होकर सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवा बाग ओवर ब्रिज से निकल रहे थे। तभी रोड से गुज़रा अज्ञात वाहन उनकी बाइक को टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिसमे शाहिल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका साथी राजेश गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानियों ने 108 नम्बर पर फोनकर सरकारी एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि दोनों बाइक सवार सदर कोतवाली क्षेत्र के किसी मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर फाइनेंस गाड़ी की वसूली का काम किया करते थे। आज भी उसी काम से निकले थे तभी हदशे का शिकार हो गए।