बूँद बूँद पानी को तरस रहे नौनिहालबिना सेफ्टी जाल के विद्यालय परिसर से गुजरी हाईटेंशन तार मौत को दे रही दावत, नौनिहालो के जीवन से हो रहा खिलवाड़शौचालय की व्यवस्था भी है धड़ाम, लैट्रीन और लघुशंका के लिए परिसर से बाहर जाते हैं नौनिहालरसोई घर में खाना की जगह बना कबाड खानाअपने उच्च अधिकारियों को समस्याओं से कई बार अवगत करा चुका है प्रधानाचार्य फिर भी समस्या का नहीं हो रहा समाधानग्रामीणो में समस्याओं को लेकर है भारी आक्रोशपूरा मामला शिक्षा क्षेत्र विजयीपुर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बहियापुर का।