सातवें दिन भी जारी रहा आंदोलन
संविधान रक्षक अखबार से बातचीत पर विधायिका कृष्णा पासवान का आया बड़ा बयान
34 किलोमीटर विजयीपुर गाजीपुर खस्ताहाल मार्ग के लिए आवंटित हुई बड़ी राशि-विधायिका कृष्णा पासवान।
फतेहपुर के खागा विधानसभा के अंतर्गत सड़क खराब होने के चलते कुछ दिनों पूर्व जच्चा बच्चा की मौत हो जाने के बाद बुंदेलखंड सड़क समित के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय सत्यागृह आंदोलन पर बैठ गए जहां सातवें दिन भी वह अनिश्चित कालीन आंदोलन पर बैठे रहे इस दौरान सातवें दिन कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने मौके पर पंहुचकर आंदोलन पर बैठे लोगों का ढंढस बंधाया साथ ही अहिंसा के रास्ते पर चलकर धरने की बात कही साथ ही क्षेत्रीय जनता को इस आंदोलन में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई वहीं बुंदेलखंड सड़क समिति के अध्यक्ष प्रवीण पांडे ने बातचीत में कहा कि देश की जनता को मतदान ही नहीं उसके साथ-साथ शिक्षा स्वास्थ्य लाभ,बेहतर सड़क का लाभ लेने का पूरा अधिकार है वहीं उनका आरोप रहा की विजयीपुर से गाजीपुर तक 30 वर्ष पूर्व बनी यह सड़क सिर्फ कागजी पन्नों में कंप्लीट रही और डिस्पैच कर मरम्मत की गई मगर सड़क सुधार नहीं हुआ जिससे मजबूरन हमें सत्याग्रह पर बैठना पड़ा इस दौरान जब क्षेत्रीय विधायिका कृष्णा पासवान से जानकारी की गई तो उन्होंने कहा की 92 करोड़ की सड़क का बजट पास हो चुका है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा साथ ही सत्याग्रह पर बैठें लोगों से भी मुलाकात कर आश्वस्त करने की बात कही गई।