👉 मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने समाचार पत्र को प्रगतिवान बनने का दिया शुभाशीष
👉 भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल समेत अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को दी भव्यता
👉 जिले के वरिष्ठ पत्रकारों का फूल माला व प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मान
👉 संपादक जेम्स पॉल व उप संपादक मैसर अब्बास ने अतिथियों का सम्मान कर जताया आभार
फतेहपुर। महात्मा गांधी व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती अवसर पर दोआबा में बसे ऐतिहासिक एवं पौराणिक धरोहरों व मान्यताओं को संजोए हुए फतेहपुर जनपद के गौरवशाली पत्रकारिता के क्षेत्र में अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जन्मस्थली से 02 अक्टूबर को अस्तित्व में आए हिन्दी साप्ताहिक निश्चल भारत सम्राट के विमोचन कार्यक्रम की साक्षी जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बनी। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी ने ज्योति ने हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र निश्चल भारत सम्राट के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आने वाले समय में इसे मील का पत्थर बताया। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने निश्चल भारत सम्राट परिवार को शुभकामनाएं देते हुए समाचार पत्र में समाज से जुड़ी हुई समस्याएं, शासन प्रशासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बीच की मजबूत कड़ी बनकर जनमानस को विभिन्न योजनाओं का लाभ पाने हेतु लेखनी के माध्यम से जागरूक करने की अपील की। इसके पूर्व कार्यक्रम में आए सभी अतिथि गणों का बुके भेंट कर व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले के वरिष्ठ पत्रकारों का भी फूल माला एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निश्चल भारत सम्राट के संपादक जेम्स पॉल ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ पत्रकार सीबी सिंह त्यागी ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से तेलियानी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अभिषेक त्रिवेदी, भाजपा नेता पंकज त्रिपाठी, हिंदुस्तान समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ दिलीप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार करुणा सिंधु चतुर्वेदी, प्रभात व्यूज के कार्यकारी संपादक रोहित माहेश्वरी, प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विवेक मिश्रा, पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष विकास त्रिवेदी राहुल, वरिष्ठ पत्रकार नितेश श्रीवास्तव, लोकेंद्र सिंह, दिलीप सैनी, शकील सिद्दीकी, कुलदीप जैन जॉन, इसरार अहमद, पारुल सिंह, जर्रेयाब खान, डा. इलियास, मनीष पाल, अखिलेश यादव, मुकीम अहमद, लइक अहमद, जगन्नाथ, इरफान काजमी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों एवं वरिष्ठ पत्रकारों का निश्चल भारत सम्राट के उप संपादक मैसर अब्बास, शारिब कमर अज़मी, प्रदीप मिश्रा आदि ने फूलमाला एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए आभार जताया।