बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर मादक प्रदार्थ तस्करों के ख़िलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत स्वाट/सर्विलांस व थाना लोनीकटरा की संयुक्त पुलिस टीम ने 03 शातिर अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को 23.490 किग्रा मारफीन/स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद मारफीन की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 24 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से पुलिस ने घटना कारित करने में प्रयुक्त दो अदद कार भी बरामद करी है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 25.09.2023 को स्वाट/सर्विलांस व थाना लोनीकटरा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर 03 शातिर अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों शनि वर्मा उर्फ रोहित पुत्र संजय वर्मा निवासी पूरे लदई मजरे दुन्दीपुर थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी हाल पता खुरदही बाजार माड़रमऊ थाना सुशांत गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ, अशोक कुमार पुत्र स्व. रामकिशोर निवासी पनिहल थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी व महेन्द्र सिंह उर्फ विक्कू पुत्र महादेव निवासी दहिला थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी को मंगलपुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 23.490 किलोग्राम नाजायज मारफीन/स्मैक जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 24 करोड़ रुपये व 02 अदद कार, 03 अदद मोबाइल व 1385/- रुपये नकद बरामद किये गये जबकि तस्करों के साथी मौके से फरार हो गये।

एसपी श्री सिंह ने बताया कि अभियुक्तगण का अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का एक संगठित गिरोह है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जनपद बाराबंकी, लखनऊ व आस पास के जनपदों के साथ-साथ अन्य प्रान्तों में भी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी बरामद दोनों गाड़ियों के माध्यम से बड़े पैमाने पर की जा रही थी। जांच से ज्ञात हुआ कि वांछित/फरार अभियुक्त हाजी सहबाज द्वारा पब्लिक में दैन्य छवि हेतु अपने घर के अग्र भाग को कच्चा व टूटा-फूटा रखा गया है जिससे उसके इस तस्करी के कृत्य पर किसी को संदेह न हो किन्तु अन्दर से उसका घर बहुत बड़ा व आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त है। वांछित/फरार अभियुक्त हाजी सहबाज, ओसामा व गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा क्रूड माल, केमिकल का क्रय व फाइन मारफीन/स्मैक का प्रोडक्शन एवं विक्रय कहां किया जाता था इसकी भी जांच की जा रही है। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है। अभियुक्तों के मोबाइल तथा पूछताछ से कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर लोगों की संलिप्ता की भी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here