यूपी के फतेहपुर जिले में डेंगू बुखार से पीड़ित मरीज मिलने की जानकारी पर जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुचकर ग्रामीणों का चेककप किया और गांव के गलियों में गंदगी देखकर ग्राम प्रधान से साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ दवा का छिड़काव कराया।चेककप के दौरान पूरा गांव जुखाम बुखार से पीड़ित मिलने पर सभी को दवा का वितरण भी किया गया।
जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र के बकेवर कस्बे में डेंगू मरीज की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर एसीएमओ मो,इस्तियाक अहमद के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुचकर ग्रामीणों का चेककप किया।चेककप के दौरान पूरा गांव जुखाम बुखार से पीड़ित मिलने पर डॉक्टरों ने सभी दवा का वितरण किया और अपने घर व आस पास साफ सफाई रखने का निर्देश दिया।
एसीएमओ मो,इस्तियाक अहमद ने बताया कि बकेवर कस्बे में एक डेंगू बुखार से पीड़ित मरीज मिलने की जानकारी होने पर पूरी टीम के साथ स्वास्थ्य कैम्प लगाकर ग्रामीणों का चेककप किया गया और उनका ब्लड सैम्पल लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।पूरे गांव के लोग सर्दी बुखार जुखाम से पीड़ित है सभी को दवा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान को गांव में साफ सफाई के लिए बोला गया है और पूरे गांव में दवा का छिड़काव किया गया है।सुपरवाइजर मनोज कुमार मेघावी व मलेरिया अधिकारी सुजाता ठाकुर ने टीम के साथ गांव में डेंगू बुखार,मलेरिया के रोकथाम के लिए एंटीलार्वा दवा का छिड़काव किया।
इस मौके पर आसिफ बाबा,सुरजीत,आशीष त्रिपाठी, सोनू गौतम ने ग्रामीणों को साफ सफाई के लिए जागरूक करते हुए कहा कि घर व आस पास गंदा पानी इकट्ठा न होने दे क्योंकि उनसे ही डेंगू मलेरिया मच्छरों की भरमार होने से लोग बीमार होते हैं।