फतेहपुर….सदर तहसील क्षेत्र के हसवा ब्लॉक के खेसहन ग्राम पंचायत में शेषराज बाबा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट मे आयोजित किया! क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समाज सेवी राज ठाकुर एवं ग्राम प्रधान बलराम दुबे द्वारा किया गया!उद्घाटन मैच चुरियानी बनाम खेशहन के मध्य हुआ था! जिसमे चुरियानी कैप्टन अभिषेक सिंह ने टॉस जीतकर पहले जेंदबाजी का फैसला लिया!बल्लेबाजी करने उतरी खेसहन टीम ने निर्धारित 12 ओवर मे 8 विकेट खोकर 127 रन बनाएं गए हैं!
खेसहन की तरफ से बल्लेबाज सत्यम परिहार ने तीन छक्के और 5 चौको की मदद से सर्वाधिक 60 रन बनाये, जवाब मे बल्लेबाजी करने उतरी चुरियानी की टीम ने 11 ओवर मे 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया गया! चुरियानी की तरफ से पिंटू यादव ने सर्वाधिक 48 रन व कप्तान अभिषेक सिंह 29 रनो की पारी खेली !इस मौके पर रमन शुक्ला, सत्यम परिहार, आर्यन ठाकुर, रामू शुक्ला, विकास सिंह, ज्ञान सिंह, सोनू सिंह, मानवेन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मैहजूद रहे!