खागा (फतेहपुर)खखडेरू थाना क्षेत्र गुलरिहा गांव में बीती रात एक किसान को खेत से घर लौटते समय तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। और परिजनों की मिली तहरीर पर बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के खखडेरू थाना अंतर्गत गुलरिहा पर गांव निवासी कौशल कुमार शुक्ला उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र त्रिवेणी प्रसाद शुक्ला शुक्रवार की शाम खेत से घर वापस लौटते समय बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर मौत हो गई। बताया जाता है दिनांक 6जनवरी 2023 दिन शुक्रवार को शाम समय लगभग 7 बजे अपने निजी ट्यूबवेल से खेतों में पानी लगाने गये थे। वही से वापस लौटते समय खखडेरू की तरफ से चचीडा की ओर जा रही पड़ोसी गांव के भांगड़ा उर्फ झुलु पुत्र दुलारे व लल्लू पुत्र जागेश्वर निवासी चचीडा ने जोरदार बाइक की टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर मौत हो गई।वही घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर परिजन पहुंच गए। और बाइक सवार लोगों की शिनाख्त कर लिया।तभी पुलिस को सूचित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। और पुलिस ने मृतक के पिता की ओर से मिली नामजद तहरीर पर बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाहियां शुरू कर दिया।वही ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के परिजन ज्ञानेंद्र, रावेन्द्र, ममता,कमला देवी व मां सावित्री देवी सभी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here