संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी
वादिनी सुशीला देवी निवासिनी गर्री मजरे टिहुर्की थाना व तहसील रामनगर जिला बाराबंकी की है, विपक्षी गण वीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गोलू तथा अन्य चार वादिनी को अकेला व असहाय समझ कर उसकी जमीन व जायजात पाने के उद्देश्य से आए दिन परेशान किया करते है। विपक्षियों ने वादिनी का घर गिरा दिया तथा कीमती सामान लूट ले गए व उसके पति को कई बार मारने पीटने व वादिनी के खेत में लगी गन्ने की खड़ी फसल को दबंगई के बल पर न काटने देने के संबंध में वादिनी ने कई दर्जनों प्रार्थना पत्र मौजूदा थाना प्रभारी रामनगर रत्नेश पाण्डेय व महादेवा चौकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी को दिए । परन्तु विपक्षी गणों से उत्कोष ग्रहण कर वादिनी को कोई न्याय नहीं दिलाया । तथा वादिनी की जमीन पर खड़ी गन्ने की फसल काटने देने विषयक आदेश वादिनी के पक्ष में उप जिला मजिस्ट्रेट रामनगर ने किया जिसे थाना प्रभारी रत्नेश पाण्डेय ने कोई तबज्जो नहीं दिया । और वादिनी की फसल वादिनी को नहीं काटने दिया । वादिनी ने दर्जनों शिकायतें मुख्यमंत्री पोर्टल पर की परंतु उल्टा वादिनी के ऊपर शान्ति भंग की करवाई महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी ने कर दी । वादिनी के खेत में लगे कीमती पेड़ों को चोरी से पुलिस की मिली भगत से विपक्षियों को कटवा दिया । वादिनी वृद्ध महिला होने के बावजूद हार नहीं मानी । और अधिवक्ता बलराम सिंह एडवोकेट के द्वारा वादिनी का मनोबल बढ़ाया गया की आपको न्याय जरूर मिलेगा । आज दिनांक 21.03.25 को वादिनी न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बाराबंकी के न्यायालय पर उपस्थित हुई , अधिवक्ता बलराम सिंह एडवोकेट ने श्रीमान जी को सारी तथ्य एवं परिस्थितियों से अवगत कराया जिसके बाद विपक्षी गणों व वर्तमान थाना प्रभारी टिकैतनगर रत्नेश पाण्डेय व महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी को अगली नियत तिथि को न्यायालय के समक्ष तलब कर लिया गया । जिससे वादिनी को न्याय की किरण दिखाई देने लगी है ।