फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में इन दिनों खनन माफियाओं ने अराजकताएं की सारी हदें पार कर दिये हैं गांव के अंदर से बने संपर्क मार्गो से ओवरलोड ट्रक, डम्फरों की अवाजाही होने से गाँवो की गलियाँ ख़राब होने से नाराज ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सड़क को बचाने के लिए ग्रामीणों ने चार दिन से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं फिर भी सरकारी अफसरों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहीं है।
बताते चले कि फतेहपुर जिले की ललौली थाना क्षेत्र के ओती,शंकरपुर मार्ग पर ओवरलोड ट्रक निकलने पर सड़क बचाने के लिए युवा विकास समिति के धरने के चौथे दिन तक कोई अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया है,जिसके चलते युवा विकास समिति के अध्यक्ष कंचन मिश्रा ने भूख हड़ताल करने के लिए ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस सड़क को बनवाने के लिए कई दिनों तक भूख हड़ताल किया गया था इसके बाद यह सड़क को पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद निरंजन ज्योति के द्वारा बनवाया गया था। अब इस सड़क से ओती में चल रही खदान खंड संख्या- 02 से ओवरलोड ट्रक निकाले जा रहे हैं जिससे सड़क खराब हो जाएगी वहीं सड़क के किनारे बने विद्यालयों के बच्चों के लिए खतरा बढ़ गया है। जिसके लिए युवा विकास समिति के अध्यक्ष कंचन मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने ओती शंकरपुर मार्ग पर धरना शुरू किया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार मांग के बाद भी उसे आश्वासन नहीं मिला जिससे अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। क्षेत्र के करीब आधा दर्जन प्रधान जिसमें मनोज कुमार निषाद, राजा सिंह, सुशील तिवारी ,और हजारों ग्रामीणों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और 21 मार्च से भूख हड़ताल किया जाएगा,वहीं बुधवार को तहसीलदार विजय प्रताप सिंह खनिज इंस्पेक्टर दीपेंद्र राजभर और राजस्व की टीम मौके पर पहुंची परंतु अधिकारियों से किसी तरह का कोई आश्वासन नहीं मिला जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया और भूख हड़ताल करने के लिए मजबूर हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here