डीएम ने की अभियोजन कार्यो की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश
संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी

बाराबंकी, 18 मार्च। जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में अभियोजन कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए विभिन्न न्यायालयों में चल रहे मुकदमों के विषय में शासकीय अधिवक्ताओं व सम्बन्धित अधिकारियों से फीडबैक लिया। जिलाधिकारी ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज गंभीर मुकदमों में पुलिस को प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गंभीर धाराओं के मुकदमों में पुलिस अपनी जांच रिपोर्ट साक्ष्यों के साथ लगाते हुए प्रभावी पैरवी करे जिससे दुष्टों को कड़ी सजा मिले और समाज में सुरक्षा का माहौल बन सके। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर वाद दोषमुक्त हो रहा है तो क्यों ? शासकीय अधिवक्ताओं को इसके कारणों को भी बताना होगा। सम्बंधित अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि मुकदमों में साक्षी गवाही देने आए जिससे केस मजबूत हो सके। अपने ही बयानों से मुकरने वाली पीड़िताओं के पक्षद्रोही बयान को भी गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और सम्बंधित पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। जिससे इस तरह के मामलों की पुनरावृत्ति पर रोक लग सके। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्यवाही के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री इन्द्रसेन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अखिलेश नरायन सिंह, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री काव्या सी, शासकीय अधिवक्ता एवं समस्त सहायक शासकीय अधिवक्तागण और सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here