समय से कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ साफ-सफाई के दिये निर्देश

संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी

बाराबंकी, 27 फरवरी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सिद्धौर और बनीकोडर विकास खंड के साथ सिद्धौर सीएचसी का निरीक्षण किया। कई स्थानों पर गंदगी मिली जिसको साफ करवाने के निर्देश दिए। ब्लॉक के सामने बनी दुकानों को हटाने, जलभराव के स्थान पर इंटरलॉकिंग करवाने के निर्देश दिये।

डीएम ने देखी सीएचसी सिद्धौर की स्वास्थ्य सेवाएं

गुरुवार को जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सिद्धौर का निरीक्षण किया। जिसमें 93 प्रतिशत वैक्सीनेशन मिला जिसकी जिलाधिकारी ने सराहना की। परिसर की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। अस्पताल में डेंटल डॉक्टर तैनात है चेयर है किंतु सामान नहीं है जिसको लेकर उन्होंने सीएमओ से वार्ताकर जल्द सामान भिजवाने की बात कही। जिलाधिकारी ने अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन चालू कराने के निर्देश दिये। पैथालॉजी कक्ष में मरीजों की जांच के सम्बन्ध में जानकारी ली। सीएचओ की चल रही ट्रेनिंग में उनसे आयुष्मान अरोग्य मंदिरों में मरीजों की जांच और दवाओं सम्बन्धी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। ओपीडी के मरीजो से बात की। जिलाधिकारी ने पर्चे पर डॉक्टर के नाम की मुहर और तारीख अंकित करने के निर्देश दिए।

विकास खंड सिद्धौर के परिसर में साफ-सफाई रखने के दिये निर्देश

विकास खंड सिद्धौर के निरीक्षण में जिलाधिकारी को कई स्थानों पर गंदगी दिखी, जिसकी सफाई करवाने के निर्देश दिए। प्रेरणा कैंटीन देखी, जिसमें पंखा लगवाने के निर्देश दिए। बीडीओ आवास देखा। मनरेगा ऑपरेटर से पेमेंट की जानकारी ली। मनरेगा रजिस्टर में चेक लिस्ट रखने के निर्देश दिये। वाटर कूलर को जल्द से जल्द ठीक कराने को कहा। खराब पड़े जनरेट को तत्काल सही करवाने के निर्देश दिये। स्वयं सहायता समूहों को पौध की नर्सरी लगाने के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने ब्लॉकों में पुरानी योजनाओं का जो पैसा डंप है उसका सदुपयोग नियमानुसार करने को कहा।

बनीकोडर ब्लॉक में प्रेरणा कैंटीन को पुनः संचालित करवाने के दिये निर्देश

बनीकोडर ब्लॉक का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने ब्लॉक के सामने गेट पर कीचड़ देखा और जल भराव की समस्या से निदान को लेकर गेट के सामने सड़क के बराबर से इंटरलॉकिंग लगवाने और जल निकास की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। वहीं ब्लॉक की दिवाल से सटाकर रखी गई दुकानों को हटवाने के निर्देश दिए। ब्लॉक में प्रेरणा कैंटीन को पुनः संचालित करवाने, कूड़े के ढेर और ब्लॉक में फैली गंदगी को साफ करवाने, परिसर में लगे पुराने पाकड़ के पेड़ के नीचे बने चबूतरे को ठीक करवाकर उसका पुनः रंगरोगन करवाने और परिसर में बने जर्जर भवन को ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया में लाने के निर्देश दिए। दोनो विकास खण्डों में सभी ग्रांट रजिस्टर की जांच की। मनरेगा की फाइलें देखी। एक रिबोर बोरिंग कि शिकायत पर तत्काल जांच कर कार्यवाही करने के लिये निर्देश दिए। इस मौके पर सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here