संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी
बाराबंकी, रामनगर तहसील क्षेत्र से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर प्राचीन स्थल लोधेश्वर प्रसिद्ध स्थान माना जाता है। फागुनी मेला आरंभ हो चुका है जैसे की जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के आदेशों की हो रही अवहेलना। मंदिर के पीछे साइड 50 कम दूरी दो पहिया वाहन खड़ी कर जला अभिषेक करने शिव भक्त गए थे। दर्शन करने के बाद मौके पर देखा बाइक ग़ायब चारों तरफ ढूंढने के बाद महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी को बाइक चोरी की शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। महादेव मेला प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी ने आश्वासन देते हुए कहा की एक प्रार्थना पत्र दे दीजिए कार्रवाई की जावेगी अब देखना या है कि शिव भक्त की बाइक मिलती है । इसी तरह लापरवाही होती रहेगी। जबकि उप जिलाधिकारी पवन कुमार के द्वारा आदेश पारित हुआ है की सभी लोग पार्किंग में गाड़ी खड़ी करें। उनके आदेशों को पालन होता है या तो सोचनीय विषय है