परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप

पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं, शिकायत के बावजूद नहीं चेते विद्युत विभाग के अधिकारी

संविधान रक्षक असोथर में फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत से हल लेकर आ रहा युवक नीचे लटक रही हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास खेत में काम कर रहे किसानों ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने निजी साधन से पीएचसी असोथर अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां पर घायल का इलाज चल रहा है।

जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के कौंडर गांव निवासी नवाब सिंह का छोटा भाई निरंजन सिंह पुत्र रामसिंह 15 अगस्त को अपने खेत से हल लेकर आ रहा था। तभी 11 हजार लाइन की चपेट में आने के कारण करंट लगने से गंभीर घायल हो गया। जिसको परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है और स्थानीय थाने में विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायती पत्र दिया है।

भाई नवाब सिंह ने बताया कि खेत से जुताई करने के बाद छोटा भाई हल लेकर वापस आ रहा था। नीचे लटक रहे हाईटेंशन लाइन से करंट लगने के कारण गंभीर घायल हुआ है। इससे पहले भी कई घटनाएं इसी जगह हो चुकीं हैं। जिसकी शिकायत भी बिजली विभाग के अधिकारियों से की गई थी। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने तार को न ही टाइट करवाया और न ही बींच में कोई पोल लगवाया। अगर बिजली विभाग के अधिकारी समय से तार सही करवाए होते तो आज यह घटना न होती। बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। जिसके जिम्मेदार बिजली विभाग के अधिकारी हैं। थाने में लिखित शिकायती पत्र दिया है।

थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि परिजनों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here