फतेहपुर एक एमरजेंसी केस में बेबी आफ आरती पुत्री अनुराग कुमार निवासी ग्राम बनीपारा पोस्ट अकबरपुर जिला कानपुर देहात हैं बच्ची जे के उमराव चिल्ड्रेन अस्पताल फतेहपुर में एडमिट है मरीज बेबी आफ आरती काफी कमजोर है जिस कारण डॉक्टर ने बच्चे को प्लेटलेट्स की कमी बताई और तुरंत ओ पॉजिटिव फ्रेश ब्लड की अवश्यकता बताई जिससे प्लेटलेट अलग होकर बच्चे को चढ़ सके ,अटेंडर ब्लड देने में सक्षम थे लेकिन किसी का ओ पॉजिटिव नही था जिससे मरीज के अटेंडर काफी परेशान थे तभी अटेंडर को सर्व फार ह्यूमैनिटी से मदद प्राप्त लाभार्थी से बच्चे के पिता अनुराग को टीम का नंबर मिला और अनुराग की कॉल सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के पास आई और बच्चे की समस्या बताई सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा केस वेरिफाई कर सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया केस ग्रुप में डालते सर्व फार ह्यूमैनिटी फतेहपुर के एक्टिव मेंबर प्रसुन तिवारी जो कि भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री है जो कि सिविल लाइन फतेहपुर निवासी है वो तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो गये और रात ग्यारह बजे आभा ब्लड बैंक में पहुच कर रक्तदान किया। जिससे मरीज के अटेंडर संजय को ओ पॉजिटिव प्लेटलेट्स उपलब्ध हो सकी । टीम की सेवा भाव को देखते हुए मरीज के अटेंडर अनुराग कुमार ने भी आभा ब्लड बैंक में रक्तदान किया और अपना डोनर कार्ड सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम को दिया जिससे टीम किसी और जरूरतमंद मरीज की मदद कर सके ।
टीम से विवेक मिश्रा,गुरमीत सिंह ,राहुल वर्मा, बच्चे के पिताजी अनुराग कुमार ब्लड बैंक से राकेश यादव उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here