फतेहपुर दुकान के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक सवार की जमकर पिटाई कर दिया।पिटाई करते हुए किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जिले के असोथर थाना क्षेत्र के कस्बे में एक दुकान के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर दुकानदार राम प्रताप ने बाइक सवार शरन कुमार निवासी कठौता से विवाद हो गया।विवाद बढ़ने पर दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक सवार की जमकर पिटाई कर दिया।इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
पीड़ित बाइक सवार ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि वह 14 फरवरी के दिन शाम को बाइक लेकर घर का सामान लेने कस्बे में गया और एक दुकान के सामने बाइक खड़ी कर दिया।दुकानदार ने बाइक हटाने के लिए कहा तो मेरे द्वारा सामने लेकर बाइक हटाने की बात कही तो दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दिया।
इस मामले में थाना प्रभारी विंनोद कुमार मौर्या ने बताया कि दुकान के सामने बाइक खड़ी करने के विवाद में बाइक सवार युवक को पीट दिया गया था।पीड़ित के तहरीर पर दुकानदार राम प्रताप,शीबू, विजय,अनिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।सड़क किनारे अतिक्रमण किये दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया।