असोथर फतेहपुर/असोथर थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव में एक युवती मां की डॉट से फांसी लगाकर की आत्महत्या जानकारी के अनुसार रूबी उम्र 16 वर्ष पुत्री रामस्वरूप उर्फ कबूले पाल मोबाइल द्वारा किसी से बात करने पर मां माया देवी ने डांट फटकार लगाई तो जब मां चारा काटने चली गई तो घर में घर के अंदर एंगल में दुपट्टे से फांसी लगा लिया मां जब चारा काट कर वापस लौट कर आई तो देखा दरवाजा बंद है आवाज लगाया तो दरवाजा नहीं खुला तो किसी तरह पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोला गया तो देखा की रूबी तीन सेट के एंगल से लटकी हुई थी उसके बाद माया ने थाने में सूचना दिया पुलिस मौके पर पहुंच कर पोस्टमार्टम भरकर पीएम के लिए फतेहपुर भेजो 6 बहने दो भाईहैं जो कि दोनों भाई पुणे में रहते हैं और पांच बहनों की शादी हो चुकी है पिता बिहार में भट्ठा में काम करता है घर पर मां बेटी ही रहती हैं। बुधारामऊ चौकी इंचार्ज महेश सिंह ने बताया लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है फांसी लगाने का कारण स्पष्ट नहीं है पीएम के बाद कारण स्पष्ट होने पर उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here