संवाददाता महेश प्रजापति असोथर फतेहपुर
असोथर फतेहपुर/समाजवादी पार्टी की हुई बैठक में पीडीए पखवारा के तहत जन पंचायत कार्यक्रमों एवं मतदाता सूची के मिलान की समीक्षा की गयी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा बैठक में मौजूद पार्टी के नेताओं विधानसभा अध्यक्षों तथा पीडीए पखवारा कार्यक्रम के प्रभारियों से सुझाव लिये गये। अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष मनोज यादव ने कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी साथी सक्रिय रहे। बूथ स्तर पर जाएं तथा सपा सरकार की उपलब्धियों एवं भाजपा सरकार की नाकामियों से लोगों को अवगत करायें। संचालन विधानसभा उपाध्यक्ष प्रमोद यादव ने किया।
बैठक में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष दलजीत निषाद, वरिष्ट नेता इसरार अहमद, असोथर जोन प्रभारी रमेश चंद्र पासवान, बेसंडी जोन प्रभारी नागेंद्र पाल, सपा नगर अध्यक्ष फूलचंद्र वर्मा, नरैनी सेक्टर अध्यक्ष रामगुलाम गौतम, असोथर सेक्टर अध्यक्ष सोनू वर्मा, कटरा सेक्टर अध्यक्ष अरविंद यादव, सरकंडी सेक्टर अध्यक्ष रमेश निषाद सहित सभी बूथ प्रभारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।