गाजर खाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों की मची भगदड़।
मौर्य ध्वज एक्सप्रेस फतेहपुर
फतेहपुर जिले के थारियावं थाना क्षेत्र में गाजर से लोड ट्रक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियन्त्रित होकर बीच हाईवे में पलट गया। ट्रक पलटने से ड्राइवर और खलासी बाल- बाल बच गऐ। मौके पर पंहुची पुलिस ने हाईड्रा की मदद से ट्रक को हाइवे से बाहर करवाकर आवागमन चालू करा दिया।
हरियाणा शहर निवासी ड्राइवर शकील ने बताया कि अपने खलासी साहिल के साथ गंगानगर राजस्थान से गाजर लोड करके सासाराम बिहार के लिए जा रहा था। जैसे ही थरियाँव थाना क्षेत्र के शिव पेट्रोलियम के सामने पहुंचा तो अचानक एक मोटरसाइकिल सवार बीच हाईवे मे आ गया। जिसको बचाने के चक्कर में गाजर से को ट्रक बीच हाईवे में पलट गया। ड्राइबर और खलासी बाल बाल बचे। ट्रक के पलटते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे।और गाजर खाने के चक्कर मे भगदड़ मच गयी। थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते हुए मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की भीड़ को बाहर करके हाइड्रा की मदद से ट्रक को हाईवे से बाहर करवा कर आवागमन चालू कराया गया।।
संवाददाता सुशील कुमार गौतम