सुसज्जित तरीके से हो रहा मरीजों का उपचार, क्षेत्र की जनता ने जताया आत्मविश्वास।
हथगांम/नगर पंचायत हथगाम में मौजूद मां हॉस्पिटल,शिव डायग्नोस्टिक सेंटर का स्थापना दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। आपको बता दें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह,जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, मनोनीत सभासद अनिल शुक्ला, वरिष्ठ कविकार शिवशरण बंधु, जिलाध्यक्ष वरूण शुक्ला,के नेतृत्व में कार्यक्रम का समारोह आयोजित हुआ।आपको बता दें क्षेत्र में मां हॉस्पिटल ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है जहां आत्मविश्वास के साथ क्षेत्र की जनता उपचार के लिए निश्चित होकर आती है और उपचार कराती है। वहीं आपको बतादें क्षेत्र की गरीब असहाय जनता के प्रति भी अस्पताल द्वारा बेहद ही सहानुभूति जताने का काम किया जाता है जिससे क्षेत्र की जनता को अस्पताल काफी मददगार साबित हो रहा है।अस्पताल में सुसज्जित तरीके से इलाज की ब्यवस्था उपलब्ध है जहां हॉस्पिटल के डायरेक्टर प्रदीप शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉस्पिटल में निशुल्क ओपीडी, नार्मल डिलीवरी, ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी बच्चे दानी में गांठ बवासीर,हाइड्रोसील जैसे गंभीर रोगों का इलाज वा ऑपरेशन कराए जाते है।हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सुविधा के साथ-साथ मरीजों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है।साथ ही कुशल चिकित्सकों द्वारा सभी प्रकार के इलाज की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है वहीं उपचार के नाम पर 50-50 किलो मीटर जाने से लोग बचते नजर आ रहे हैं।इस मौके पर सुभ चिंतकों में देवराज सिंह,धर्मेंद्र पांडे,जय सिंह मौर्य,डॉक्टर अखिलेश सिंह,रवि साहू,विबित पटेल,पंकज सिंह जी,सौरभ अवस्थी जी,अंकित मोदी,मलखान सिंह यादव एवम समस्त स्टाफ मौजूद रहा। जहां हवन पूजन कर अस्पताल का शुद्धिकरण किया गया व प्रसाद वितरित कर भोजन की ब्यवस्था की गई।