जिला पंचायत रमंवा पथुवा प्रतिनिधि मुनेश्ववर सिंह चौहान ने दुखी परिवार से मिले,
फतेहपुर..जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत बिलारीमऊ गाँव में बीती रात्रि विधवा भगमनिया/स्व.राममनोहर रैदास के तीन पुत्र जिसमे विनय कुमार/अमित कुमार/सोनू/ सहित अपने बच्चों को लेकर अपने कच्चे मकान के कच्ची मिट्टी की पुरानी दीवाल के ऊपर छप्पर डाल कर सो रहे थी। अचानक 2 बजे रात में दीवार गिर गई। जिससे चीख पुकार मच गया। इस हादसे में गाँव में हड़कंप मच गया है।मोहल्ले के लोगों द्वारा बड़ी मशक्कत के साथ सभी लोगों को बाहर निकाला गया। जिससे 25 वर्षीय सोनू की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। बेटा की मौत से परिवार में हड़कंप मच गया है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मेवालाल ने इस घटना की जानकारी लेखपाल सुरभू पाडेय एवं असोथर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को रात्रि को ही 3 बजे दे दिया गया है। घटना की सूचना लेखपाल सुरभू पाडेय एवं कानुनगो ने मृतक के परिवार को आर्थिक रूप मदद दिलाने के लिए सरकार के पास रिपोर्ट भेज दिया गया है। असोथर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही मामले में सचिव दीपक तिवारी ने बताया कि वर्ष 2002 में इंदिरा आवास आवंटन किया गया है। लेकिन विधवा महिला का मकान जर्जर हो चुका था। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार परिवार के पुत्र के बालिंग होने पर आवास मिलने के लिए नाम सूची दर्ज कर दिया जाता है।वही मृतक की छूटे हुए आवास के सूची में नाम दर्ज था। जिससे अगले चक्र में लाभाविंत किया जाता। जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि मुनेश्ववर सिंह चौहान दुखी परिवार के साथ ढाढस बधाया।