फतेहपुर/कौशांबी यूथ बौधिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के तत्वाधान में धम्म चक्र पवत्तन दिवस (गुरु पूर्णिमा) के अवसर पर बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा, राजघाट, मैनपुरी में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग माननीय सदस्य श्रीमती रिंचेन लामो जी के द्वारा उत्तरी भारत में बौद्धों की समस्या एवं समाधान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भागीदारी की गई इस कार्यक्रम में फतेहपुर कौशांबी की वाईबीएस टीम द्वारा क्षेत्र की समस्या रखी गई जिसमें प्रमुखता से बौद्ध अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, फतेहपुर कौशांबी जनपद में भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में पाए गए बौद्ध कालीन अवशेषों पर ध्यान ना देना तथा कौशांबी में संरक्षित बौद्ध स्थलों की दयनीय स्थिति के बारे में अवगत कराया गया उक्त कार्यक्रम वाई.वी.एस. के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश बौद्ध जी की अगुवाई में किया गया, जिसमे उत्तर भारत के विभिन्न जनपदों से सैकड़ों बौधिस्टो ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी, जिसका माननीय लामो जी के द्वारा अवलोकन कर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया। फतेहपुर, कौशांबी से आर.एन. मौर्य, सिपाही लाल यादव, डॉ हेमेंद्र वर्मा, राजेंद्र मौर्य, श्यामजीत मौर्य, दीपक वर्मा आदि तमाम सैकड़ों बौधिस्ट उपस्थित रहे।